DevBhoomi Insider Desk • Tue, 11 Oct 2022 9:30 pm IST
मारे गए पर्वतारोहियों के परिजनों ने NIM को ठहराया जिम्मेदार
द्रौपदी का डांडा 2 एवलॉन्च की चपेट में आने से मृत 29 पर्वतारोहियों के परिजनों ने घटना के लिए निम को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों ने निम समक्ष कड़ा आक्रोश जताया है. परिजनों ने कहा है कि जब केदारनाथ सहित कई स्थानों पर एवलॉन्च आने की जानकारी थी. इसके साथ ही भूकंप जैसी मामूली गड़बड़ी भी बड़े पैमाने पर आपदाएं पैदा कर सकती हैं. इस सब की जानकारी होने के बाद भी अभियान को रोका क्यों नहीं गया?हिमाचल निवासी संतोष कैंथला ने बताया कि हमारा पूरा परिवार पीढ़ियों से साहसिक खेलों के क्षेत्र में है. इसलिए हम इनमें शामिल जोखिमों को अच्छी तरह से समझते हैं. हालांकि, यह NIM द्वारा की गई लापरवाही को कम नहीं कर सकता. हिमालय बहुत नाजुक है और यहां तक कि भूकंप जैसी मामूली गड़बड़ी भी बड़े पैमाने पर आपदाएं पैदा कर सकती है.