Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Sep 2023 10:36 am IST


शराब पीकर ड्यूटी करना पड़ा भारी, कीर्तिनगर राजस्व उपनिरीक्षक निलंबित


उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कीर्तिनगर के राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई को निलंबित किया है. राजस्व उपनिरीक्षक पर ड्यूटी के समय शराब के नशे में रहने और अनुशासन हीनता करने पर ये कार्रवाई की गई है.अनुशासन हीनता की मिल रही थी शिकायतें: राजस्व उप निरीक्षक धर्मानंद ममगाई को लेकर राजकीय कार्यों और लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और कार्यक्षेत्र में नशे की हालत में पाए जाने की शिकायतें मिल रहीं थी. उन्हें इस संबंध में कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन कार्यशैली में कोई सुधार न लाने और बार-बार पुनरावृत्ति किए जाने पर जिलाधिकारी टिहरी द्वारा उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है