Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 12:00 pm IST


आरटीआई को लेकर उत्तराखंड सीआईसी ने किया अहम खुलासा...


चंपावत : उत्तराखंड के सीआईसी (मुख्य सूचना आयुक्त) अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि आरटीआई (सूचना का अधिकार) के उपयोग के मामले में प्रदेश का मैदानी क्षेत्र पहाड़ से ज्यादा जागरूक है। हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल से 70 प्रतिशत से अधिक मामले आ रहे हैं। प्रदेश में राजस्व और पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा आरटीआई लगाई गई हैं।बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि सूचना आयोग लोगों की आरटीआई से संबंधित दिक्कतों को दूर करने के साथ उन्हें जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जिला मुख्यालयों पर आरटीआई की अपीलों की सुनवाई करेगा। ऐसा करने के पीछे आयोग की मंशा लोगों को देहरादून के चक्कर लगाने से राहत देने की है। टिहरी से सूचना का अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। बता दें, कि चंपावत में आरटीआई की तीन दिन तक चली अपील में 28 मामले आए। सीआईसी ने बताया कि इन सभी मामलों का या तो निस्तारण कर लिया गया या उन्हें उसके निवारण के तरीके बताए गए।