उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने बढ़ाई फीस, परीक्षा की तैयारी छोड़ धरने पर बैठे छात्र
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीएएमएस के छात्र फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. अब उन पर बढ़ी हुई फीस को जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. जिससे छात्रों में भारी रोष है. छात्रों का कहना है कि पूर्व में भी उनकी फीस बढ़ाई गई थी. जिसका उन्होंने भुगतान कर दिया था, लेकिन फिर एक बार विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि उनकी फीस बढ़ा दी गई है और पुराने नियम उन पर अब लागू नहीं होते हैं. दरअसल, मामला उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस ऑल इंडिया कोटे के तहत बीएएमएस के छात्रों से जुड़ा हुआ है. बीएएमएस के छात्र अखिलेश सिंह सहित आशीष, मेघा उनियाल, शीतल, संस्कृति का कहना है कि पहले राज्य कोटा और सेल्फ फाइनेंस ऑल इंडिया कोटे की समान फीस का आदेश जारी किया गया. उसके बाद अब पुरानी फीस का आदेश दिखाकर उसके भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है.