मुख्यमंत्री आवास सभागार में बोधिसत्व विचार श्रृंखला 3.0 का आयोजन किया गया. जिसका सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. बोधिसत्व विचार श्रृंखला 3.0 में प्रदेश में स्थित तमाम केंद्रीय संस्थानों और तकनीकि उपक्रमों के प्रमुखों के बीच विचार मंथन किया गया.कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सीएम धामी ने सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए ज्ञान-विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए विचार-विमर्श की जरूरत बताई.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस अमृत काल में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे. उत्तराखंड में 8 व 9 फरवरी को यूकॉस्ट की ओर से आयोजित हो रहे 18वीं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में भारतीय ज्ञान विज्ञान परंपरा, विश्व शांति और सद्भाव पर देश भर के वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ एक साथ भावी योजनाओं पर विचार विमर्श करते हुए दिखाई देंगे. जिसमे तमाम सत्रों के साथ ही एक सत्र आध्यात्म और विज्ञान का भी है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सदियों से मानव जाति को प्रकृति के साथ अलौकिक जीवन की प्रेरणा देता रहा है. यह क्षेत्र शोध, साधना, आध्यात्म, ज्ञान और विज्ञान का संगम स्थल रहा है. उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आध्यात्म की पवित्र भूमि और ’स्प्रिचुअलिटी ईको जोन' की तरह से विकसित करने का मंत्र दिया है.