भूस्खलन से प्रभावित बहुणानगर (कर्णप्रयाग) के प्रभावित परिवारों ने पुनर्वास और मुआवजे की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने कहा कि ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान अनियोजित कटिंग से उनके मकानों के नीचे भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण मकानों में बड़ी दरारें पड़ गई हैं और कई परिवार मंडी परिषद के टीनशेड व अन्य स्थानों पर रहने को मजबूर हैं। कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर बहुगुणानगर में एक माह से लगातार भूस्खलन जारी है। इस वजह से करीब 12 घर खतरे की जद में आ गए हैं। सोमवार को प्रभावित लोग मुख्य बाजार से तहसील तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और वहां पुनर्वास व मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर कहा कि भूस्खलन से प्रभावित कई परिवार क्षतिग्रस्त घरों में बारिश में बच्चों के साथ खतरे के साए में रहने को मजबूर हैं जबकि कई लोग अन्यत्र रह रहे हैं। वहां पहाड़ी से पत्थर गिरने और जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। वहीं, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने प्रभावित क्षेत्र का दुबारा मुआयना कर प्रभावितों को हर संभव राहत का भरोसा दिया है। इस मौके पर चंद्रशेखर, हरि राम, माधो सिंह, हरिकृष्ण भट्ट, जितेंद्र कुमार, भुवन नौटियाल, आशीष मित्तल, चंद्रमोहन, कमला रतूड़ी, मनवीर सिंह, प्रदीप कुमार थे। संवाद