Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 12:30 pm IST

मनोरंजन

कियारा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ अपने फैन-मेड एडिट्स पर यूं किया रिएक्ट, कहा...


कियारा आडवाणी अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के साथ सफलता की बुलंदियों पर चल रही हैं। अभिनेत्री इस समय अपनी एक और बड़ी रिलीज जुग-जग जीयो के लिए कमर कस रही है। वहीं अपने निजी जीवन में भी वे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ रिश्ते की अफवाहों के कारण भी वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कियारा ने एक साक्षात्कार में अपने को-स्टार्स, खास तौर पर सिद्धार्थ के साथ उनके एडिटेड वीडियो पर रिएक्ट किया है।

कियारा से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के साथ उनकी जोड़ी के बारे में पूछा गया। जवाब देते हुए कियारा ने कहा, 'फैंस वाकई प्यारे होते हैं। आप जानते हैं कि कभी-कभी कुछ जोड़ियां ऑनस्क्रीन काम करती हैं और फिर वे उनको एडिट करते हैं। यह वास्तव में प्यारा है। जब भी फिल्म रिलीज के लिए तैयार होती है, चाहे वो कार्तिक, वरुण, सिड या विक्की के साथ हो, यहां तक ​​कि शाहिद के साथ भी, वे इस तरह के एडिट्स करते हैं। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मेरी सभी जोड़ियों ने बहुत अच्छा काम किया है। जब तक वे खुश हैं, हम खुश हैं।"

बता दें कि जुगजुग जीयो, फैमिली ड्रामा राज मेहता की ओर से निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से संयुक्त रूप से संचालित है। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। जुग-जुग जीयो में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली भी अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।