Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 2:00 pm IST


अल्मोड़ा में एसआई पर लगा अभद्रता का आरोप, शिकायत करने वाली महिला प्रधान


मौलेखाल (अल्मोड़ा) : ग्राम पंचायत देवायल की प्रधान हेमा देवी ने थाना सल्ट में तैनात एक एसआई पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। उनके समर्थन में आए क्षेत्र के अन्य प्रधानों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।मंगलवार को प्रधान हेमा देवी के साथ अन्य ग्राम प्रधानों ने थानाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के दो लोग सरकारी संपत्ति सोलर लाइट को उखाड़ कर अपने घर ले आए थे। 10 नवंबर को वह दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची। हेमा ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात एक एसआई ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय उनसे अभद्रता शुरू कर दी।प्रधान संगठन अध्यक्ष रवी दत्त ने कहा एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार गलत है। इससे मित्र पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।