सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम मामले में गिरफ्तार व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले डॉ. आनंद राय की जमानत याचिका पर एमपी सरकार को नोटिस जारी किया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद राय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। फिलहाल, कोर्ट ने प्रदेश सरकार से 13 जनवरी तक जवाब मांगा है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने नोटिस जारी कर मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है।