उधमसिंह नगर-कोविड-19 को लेकर अफवाहों से घिरे ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग वैक्सीनेशन करने गाव पहुंच रही स्वास्थ्य विभाग की टीम की नहीं सुन रहे। ग्राम बन्नाखेड़ा में जब बार-बार अनुरोध के बावजूद ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को गाव में लगे शिविर में नहीं पहुंचे तो टीम को बिना वैक्सीनेशन के ही शिविर समाप्त कर लौटना पड़ा।