Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 9:00 am IST


हिंडोलाखाल में कांग्रेस का युवा सम्मेलन


ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में आयोजित युवा कांग्रेस सम्मेलन में पूर्व काबिना मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के आने पर युवाओं के लिए सरकार रोजगार के दरवाजे खोलेगी और रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगी।युवा कांग्रेस सम्मेलन में ब्लॉक भर से सैकडों की संख्या में युवा पहुंचे,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा रहेगा। भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रदेश के युवाओं रोजगार के लिए बड़ी संख्या में पलायन किया है। स्वरोजगार के लिए शुरू की गई योजनाएं आधी अधूरी पड़ी है।