Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 8:49 am IST


बिग बॉस 14 जीतकर लौंटी रुबीना दिलैक करेंगी दूसरी शादी


रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद से लगातार सुर्खियों में  हैं। कभी अपनी पार्टी को लेकर तो कभी बयानों को लेकर। अब रुबीना ने कहा है कि उनकी दूसरी शादी निश्चित रूप से होगी।  ये शादी किसी और से नहीं बल्कि अभिनव शुक्ला से ही होगी।


‘छोटी बहू’ खिताब जीतकर घर लौटी हैं। इसके बाद से सभी रुबीना को खूब बधाइयां दे रहे हैं और आवभगत में लगे हैं। लेकिन इन सबके बीच जो गौर करने वाली बात है वो ये है कि रुबीना के उनके पति के साथ रिश्ते एक बार फिर से पटरी पर आ रहे हैं।


आपको याद होगा कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बिग बॉस 14 में जाने का मूल मकसद क्या था। दोनों ने शो के पहले और शो के दौरान भी इस बात का खुलासा भी किया था।