Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:08 pm IST


देहरादून में राजमिस्त्री की हत्या में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी रहे खाली


दून की कैंट कोतवाली स्थित मित्रलोक कालोनी में राजमिस्त्री अनिल की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली रहे। उधर, हत्या के मामले में संदिग्ध शिवा का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार राजमिस्त्री अनिल व शिवा को जानने वालों से पूछताछ कर रही है। शिवा की तलाश को शनिवार को पुलिस ने आइएसबीटी व रेलवे स्टेशन के आसपास लगे 40 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। इसके अलावा बस एवं ट्रेनों समेत दून के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस को शिवा के शहर में ही होने का अंदेशा है। कैंट क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में वह पैदल ही भागता दिख रहा है, लेकिन आगे उसकी लोकेशन नजर नहीं आई। उधर, पुलिस ने शिवा के आठ-दस परिचितों से भी पूछताछ की, लेकिन उन्हें भी शिवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है।