पिथौरागढ़- स्थानीय स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय एलीट पुरुष वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पिथौरागढ़ के मुक्केबाज सूरज चंद, अर्जुन लुंठी और सौरभ कुमार ने अंकों के आधार पर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल रविवार को होगा।