Read in App


• Tue, 3 Oct 2023 4:17 pm IST


निबंध में कौशल और श्रुति लेख में हरीश ने मारी बाजी


अल्मोड़ा। बीएसएनएल की ओर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बीएसएनएल के महाप्रबंधक (प्रचालन) एमएस निखुर्पा ने पुरस्कार वितरित किए। निबंध प्रतियोगिता में कौशल कुमार जोशी पहले, प्रदीप कुमार दूसरे और रवि कुमार सिरोला तीसरे स्थान पर रहे। श्रुति लेख प्रतियोगिता में हरीश चंद्र तिवारी, धीरेंद्र पंत, अजय पांडेय ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यहां मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक दीपा जोशी ने हिंदी भाषा का महत्व और कविता के माध्यम से हिंदी की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। इस मौके पर उप महाप्रबंधक एनके सागर, आरके हुडे, सुनील चंद्रा, चंद्रशेखर लोहुमी, अजय पांडे, प्रदीप कुमार, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।