बागेश्वर: खेल विभाग ने बुधवार को क्रास कंट्री का आयोजन किया। 16 बालक-बालिका वर्ग के अलावा ओपन बालक वर्ग ने प्रतियोगिता में भागीदारी की। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास के नए कीर्तिमान गढ़े गए हैं। समावेशी विकास की अवधारणा को धरातल पर उतारा गया है। जिले के छात्र-छात्राएं देश और विदेश में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। मेहनत के बल पर वह लक्षय को हासिल कर रहे हैं ओर समृद्ध उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है।