Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Jun 2023 10:51 am IST


जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास निर्माण का विरोध


चमोली: जोशीमठ के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने तहसील परिसर में सीमा सड़क संगठन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी को निर्माण कार्य बंद करने से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है. बाईपास निर्माण के विरोध में शंकराचार्य वासुदेवानंद भी खुलकर आ गये हैं. उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं से छेड़छाड़ करना ठीक नहीं है. शंकराचार्य ने कहा कि बदरीनाथ की यात्रा पुराने समय से ही जोशीमठ से होते हुए जाती थी. पहले भी उन्होंने हेलंग मारवाड़ी बाईपास का विरोध केंद्र सरकार के सामने प्रकट किया था. जिसके बाद निर्माण कार्य रुक गया था.अब दोबारा निर्माण कार्य शुरू होता है तो वह फिर विरोध करेंगे. वहीं जोशीमठ व्यापार सभा ने जोशीमठ बाजार से जोशीमठ तहसील परिसर तक जुलूस निकाला. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर 2 दिन के भीतर हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो संपूर्ण जोशीमठ बाजार बंद करके चक्का जाम किया जाएगा.