अपने बेबाक बयानों और हरकतों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने कुछ ऐसा कर दिया है कि ओशिवारा ट्रैफिक पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा। दरअसल, पिछले साल ट्रैफिक पुलिस ने बिजी रोड़ पर ट्रैफिक जाम करने के आरोप में एक्ट्रेस का ई-चालान जारी कर दिया था। बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस राखी को मुंबई में स्पॉट किया गया था, उस दौरान उन्होंने काफी व्यस्त रहने वाली सड़क के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था। राखी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी जाम के झाम में फंसे लोगों से कहती नजर आ रही है,” जहां हम खड़े होते हैं, वहीं से लाइन शुरू हो जाती है।” ये कहकर राखी अपनी कार में सवार होकर चली जाती है। ड्रामा क्वीन के ये अंदाज यूजर्स को रास नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। कई यूजर राखी सावंत को ‘नौटंकी’ करार देते हुए मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि राखी के खिलाफ एक्शन लिया जाए। एक यूजर ने कमेंट किया “इस नौटंकी औरत पर केस करो”,एक अन्य ने लिखा, “मुंबई पुलिस को एक्शन लेना होगा और उदाहरण सेट करना होगा।'
पुलिस ने भेजा ई-चालान
बता दें कि अंधेरी-लोखंडवाला ओशिवारा सिटीजन्स एसोसिएशन द्वारा ट्विटर पर क्लिप पोस्ट की गई थी, जिसके बाद, मुंबई पुलिस ने रिप्लाई दिया कि वे इस मामले को देखेंगे। इसके बाद ओशिवारा ट्रैफिक डिवीजन के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप भ-ओसले ने भी बताया कि, "हमने यातायात में बाधा उत्पन्न करने के लिए वाहन के खिलाफ चालान जारी किया है।'