Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Mar 2022 12:40 pm IST


नैनीताल :गर्जिया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़


होली के बाद और मार्च के तीसरे रविवार को गर्जिया मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों को घंटों कतार में खड़ा होकर दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। मंदिर परिसर में पुलिस बल को लगाना पड़ा और सभी को कतारबद्ध दर्शन कराए गए। भक्तों की भीड़ देख स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर रौनक दिखी।कोरोना के चलते मंदिर के आसपास दुकानदारी ठप हो गई थी। व्यापारियों को अब अप्रैल में आ रहे नवरात्रों पर बिक्री होने की आस है। नवरात्रों से पहले ही होली खत्म होने के बाद रविवार को एकाएक भक्तों को रेला गर्जिया मंदिर पहुंच गया। गर्जिया मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति को पुलिस बुलानी पड़ी। भक्तों की भीड़ देखते हुए गर्जिया चौकी प्रभारी मनोज नयाल के नेतृत्व में पुलिस तैनात की गई। पुलिस ने सभी को कतारबद्ध होकर दर्शन कराए। व्यापारी शंकर पांडेय ने बताया कि अरसे बाद मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ दिखाई दी है।