नगर पंचायत क्षेत्र के पुरोला गांव में शनिवार रातभर मंगसीर बग्वाल धूमधाम से मनाई गई। इसके साथ ही 9 दिवसीय थात माता पूजन समारोह शुरू हुआ। इस दौरान पांडव मंडाण आकर्षण का केंद्र रहा।थात माता की यह विशेष पूजा अर्चना हर पांच वर्षों में गांव की शुख-शांति व समृद्धि के लिए 9 दिनों तक की जाती है। रात-भर हवन पूजा अर्चना पांडव मंडाण रवांई की संस्कृति आस्था व परम्पराओं का नजारा देखने को मिलता है। थात पूजा के अंतिम दिन गांव व क्षेत्र की सुख-समृद्धि व दुष्ट आत्माओं से बचाने को क्षेत्र के ईष्ट ओडारू जखंडी देवताओं की पालकी के साथ विद्वान पंडित कच्चे सूत का धागा, सात प्रकार के अनाज (सतनजा), कद्दू आदि बलि देकर गांव के चारों ओर सुरक्षा कवच बांधा जाता है।