उत्तरकाशी : दूसरे चरण की चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन को लेकर शुक्रवार को डीएम अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभाग को कहा कि यमुनोत्री पैदल मार्ग को तीन दिन के अंदर दुरूस्त कर लें। इसके साथ पार्किंग और साफ सफाई व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाएं जांचते हुए डीएम रूहेला ने कहा कि बरसात के बाद अब धामों में यात्री बढ़ने लगे हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संबंधित विभाग मुस्तैद रहें। उन्होंने जानकीचट्टी में घोड़ा, खच्चर पार्किंग के साथ ही पैदल मार्ग पर नियमित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा। सिंगल यूज प्लास्टिक, जैविक-अजैविक कूड़ा का उचित निस्तारण के लिए जिला पंचायत को जरूरी दिशा निर्देश दिए।