Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 11:26 am IST

राजनीति

सेलाकुई में हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा, महंगाई और बेरोजगारी पर जमकर बरसे


जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। चुनाव है तो पक्ष और विपक्ष के नेतागण अब जनता की दहलीज पर पहुंचने लगे हैं। जहां एक ओर सत्ताधारी बीजेपी के नेता विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बीजेपी को हर मोर्चे पर विफल बता रहे हैं। वहीं, हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर पदयात्रा निकाली. सहसपुर विधानसभा की सेलाकुई नगर पंचायत से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रसियों ने महंगाई के विरोध में पदयात्रा निकाली जिसमें क्षेत्र के तमाम कांग्रेसी नेता और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया और जमकर नारेबाजी की।