नशा मुक्ति केंद्र में जवाहरनगर एक युवक की मौत पर परिजनों ने सीएचसी में हंगामा किया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर पुलभट्टा थाने में तहरीर दी है।
भावना सुयाल ने बताया कि उनके पति भुवन चंद्र सुयाल (35) को छह जुलाई की रात पुलभट्टा के पास एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। संचालकों के कहने पर 2000 रुपये और पति का सामान जमा करा दिया गया था। भावना के अनुसार बुधवार सुबह नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने सूचना दी कि उसके पति की हालत गंभीर है।
ननदोई ने बात की तो बताया गया कि रात तीन बजे भुवन की तबीयत खराब हुई थी। उसे दवा दी गई है। भावना का आरोप है कि पति बीमार थे तो उसकी सूचना रात में नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब मौत का कारण पूछा गया तो संचालकों ने अपशब्दों का प्रयोग किया। भावना ने आरोप लगाया कि संचालकों की लापरवाही से पति की मौत हुई है।