Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 10:00 am IST


साक्षरता में झंडे गाड़ चुकी महिलाएं इस मामले में पुरुषों से जमकर पिछड़ीं, कार-स्कूटर चलाने में साबित हो रहीं फिसड्डी


साक्षरता के लिहाज से राष्ट्रीय मानक को पीछे छोड़ चुकीं उत्तराखंड की महिलाएं आम जीवन में रफ्तार के मामले में काफी पीछे हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाएं अभी भी काफी पीछे चल रहीं हैं। जी हां, सरकार आंकड़ें तो इस बात की ओर जमकर इशारा कर रहे हैं। आंकड़ों के सामने आने के बाद तो विभागीय अफसर भी खुद हैरान हैं। 

उत्तराखंड में वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के ताजा आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। प्रदेश में कुल जारी 29 लाख 38 हजार 799 ड्राइविंग लाइसेंस में महिलाओं का प्रतिशत 11 से 12 फीसदी तक ही है। वर्तमान में राज्य में महिला ड्राइविंग लाइसेंस धारकों की संख्या महज तीन लाख एक हजार 86 ही है।

केवल देहरादून आरटीओ रीजन ही ऐसा है जहां 20 फीसदी लाइसेंस धारक महिलाएं हैं। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल रीजन में भी यह अनुपात काफी कम है। जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही उत्तराखंड की मातृशक्ति कार, बाइक, स्कूटर चलाने के मामले में पीछे छूट गई है।