अल्मोड़ा-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे कोसी नदी पार के नौगाव में अब धरतीपुत्रों के खेतों में फसल उत्पादन दोगुना होगा। सिंचाई के लिए परेशान किसानों ने खेती करना तक छोड़ दिया था। खेत बंजर हो चुके थे पर अब नब्बे लाख रुपये की सिंचाई पंपिंग योजना से खेतों तक पानी पहुंच सकेगा।