कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर देवीखाल के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार की मौत हो गई। हादसे की जानकारी स्कूली बच्चों ने लोगों को दी। हादसे के वक्त कार में एक ही व्यक्ति सवार था।जानकारी के अनुसार, कार पौड़ी से कोटद्वार की ओर आ रही थी। मृतक की पहचान योगेंद्र सिंह नजीबाबाद के रूप में हुई है। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने शव खाई से निकाल लिया है।