Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 6 Aug 2021 9:56 am IST


जिलाधिकारी के आदेश पत्र शिविर का आयोजन राशन की दुकान संबंधित शिकायतें निपटाई


हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को धनपुरा प्राथमिक स्कूल में शिविर लगाकर अधिकारियों ने सरकारी राशन से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया। शिविर में मिली 15 शिकायतों में से एक भी राशन डीलरों के खिलाफ ठोस शिकायत नहीं थी। गांव धनपुरा पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की पांच दुकानें संचालित हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार दुकानों की शिकायत प्रशासन से की जा रही है। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्यपूर्ति विभाग की टीम, लेखपाल व ग्राम सचिव ने कैंप के जरिये ग्रामीणों की शिकायत सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताई शिकायत में राशन डीलरों की कोई ठोस शिकायत सामने नहीं आ पाई। टीम में शामिल खाद्यपूर्ति निरीक्षक नीरज गुप्ता ने बताया ग्रामीणों द्वारा राशन डीलरों के खिलाफ दोपहर तक 15 शिकायतें मिली हैं। उनमें राशन कार्ड का ऑनलाइन न होना, राशन कार्ड में यूनिट पूरी नहीं चढ़ना, परिवार रजिस्टर की नकल में नाम चढ़ाना, आधार कार्ड में नाम गलत होना जैसी समस्याए शामिल हैं। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। कुछ समस्याओं की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। शिकायतकर्ताओं में जुलकर नैन, सुनील, पवन, कय्यूम, वकीला, नूर आलम, नसरीन, रियासत, नूर मोहम्मद, जुल्फकार, बबिता, गुलनाज, राशिद, कमला आदि शामिल रहे। समस्याओं को सुनने पहुंची टीम में खाद्यपूर्ति निरीक्षक नीरज गुप्ता, राजस्व निरीक्षक राजकुमार शर्मा, लेखपाल ऋषि पाल, ग्राम विकास अधिकारी सचिन चैहान, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।