Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 6:38 pm IST

राजनीति

वन आरक्षी भर्ती को लेकर बेरोजगार युवाओं को छल रही भाजपा सरकार: रविंद्र सिंह आनंद


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने आज कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन विभाग में वन आरक्षी की पोस्ट को लेकर युवाओं को छलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से जिस  प्रकार से यह मामला लंबित पड़ा हुआ है और बार- बार इसमें घोटाले सामने आते रहे है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा पैसा लेकर नौकरी देने की है। रविंद्र सिंह आनंद ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जितने भी बेरोजगारों को नौकरी देने की बात की जा रही है सभी विभागों में घोटाले सामने आ रहे है। कभी कहीं ऑडियो लीक होता है जहां दो लाख रूपये मांगे जाते है तो कहीं कोई विडियो लीक होता है जहां बारह लाख रूपये मांगे जाते है।