Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 6:07 pm IST

अपराध

ऋषिकेश में गाजियाबाद से आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


सप्ताहांत पर दोस्त का जन्मदिन मनाने ऋषिकेश आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का गाजियाबाद में इलेक्ट्रानिक्स का शोरूम है।  थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गाजियाबाद से चार दोस्त शनिवार को अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए ऋषिकेश आए थे।रविवार को चारों दोस्त घूमने के लिए नीरगढ़ वाटरफाल चले गए। वाटरफाल की चढ़ाई पर अचानक आकाश भारद्वाज (27 वर्ष) निवासी विजय नगर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। आकाश ने पहले कमर में दर्द होने की शिकायत की और बाद में सीने में तेज दर्द होने की बात साथियों को बताई। साथियों ने उसे पानी और कोल्ड ङ्क्षड्रक पीने को दी। जिसके बाद उसने उल्टी की और बेहोश हो गया। आकाश भारद्वाज के साथी अन्य पर्यटकों की मदद से उसे मुख्य मार्ग तक लाए। जहां से 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।