चंपावत जिले के भुतहा गांवों में शामिल स्वांला के म्वांला गांव की सच्चाई जल्द टीवी के रूपहले पर्दे पर लोगों को दिखाई जाएगी। इसके लिए मुंबई से एमटीवी की प्रोडक्शन टीम म्वांला गांव पहुंच कर शूटिंग करेगी।
चंपावत जिले के भुतहा गांवों में शामिल स्वांला के म्वांला गांव की सच्चाई जल्द टीवी के रूपहले पर्दे पर लोगों को दिखाई जाएगी। इसके लिए मुंबई से एमटीवी की प्रोडक्शन टीम म्वांला गांव पहुंच कर शूटिंग करेगी। म्वांला गांव 25 फरवरी 1952 में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद से ही अभिशप्त हो गया था। तब देश में पहले लोकसभा चुनाव की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पीएसी मेरठ बटालियन का एक वाहन म्वांला के समीप गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पीएसी के आठ जवानों की दर्दनाक मौत हो गई थी।