Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 1:04 pm IST


UP GIS 2023: योगी सरकार दे रही चार लाख तक के पुरस्कार जीतने का मौका, ऐसे करें आवेदन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS) 2023 से पहले योगी सरकार पूरे देश के स्‍टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को चार लाख रुपये तक के पुरस्कार जीतने का अवसर देने जा रही है। आगामी चार से पांच फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले 'UP GIS-2023 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के माध्‍यम से बड़ी संख्या में बच्चों और युवाओं को भी सरकार उत्‍तर प्रदेश की विकास यात्रा में भागीदार बनाना चाहती है।

क्विज मास्टर कुशन पटेल के दिशा-निर्देशन में यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जाएगी। यूपी जीआईएस का आयोजन कर रही इन्वेस्ट यूपी की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में बिजनेस क्विज, इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) की तीनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि का निर्धारण किया गया है।

इन विषयों पर आधारित होगी प्रतियोगिता

ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स समिट-23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के एक वर्ग 'बिजनेस क्विज' को मुख्य रूप से बिजनेस वर्ल्ड पर आधारित प्रश्नोत्तरियों पर केंद्रित रखा गया है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में चार और पांच फरवरी को आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनेस क्विज का आयोजन होगा। इसमें विश्व के बड़े बिजनेस ब्रांड्स, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस पर्सनालिटी, सिस्टम एंड प्रॉसेस समेत बिजनेस वर्ल्ड से जुड़ी जानकारियों पर आधारित प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरे दिन आयोजित होने वाले इंडिया क्विज और इंडिया क्विज (स्कूल) में जनरल नॉलेज, बिजनेस वर्ल्ड और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न होंगे। क्विज प्रतियोगिता के दो वर्ग (बिजनेस क्विज और इंडिया क्विज) सभी के लिए खुले हैं, जबकि तीसरा वर्ग यानी इंडिया क्विज केवल स्‍कूल लेवल पर आधारित है।

किसे मिलेगा, कितना इनाम?

चार फरवरी- बिजनेस क्विज का आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक

बिजनेस क्विज और इंडिया क्विज में रिटेन प्रिलिम्स राउंड और उसके बाद सेमीफाइनल राउंड होगा। आखिर में आठ टीमों को फाइनल राउंड में जगह मिलेगी। एक टीम में कम से कम दो सदस्य शामिल होंगे। क्विज में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं और वर्किंग प्रोफेशनल्स भी शामिल हो सकते हैं। इसमें पहला पुरस्कार- 80 हजार रुपये, दूसरा पुरस्कार- 45 हजार रुपये और तीसरे पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं।

पांच फरवरी- इंडिया क्विज का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

इसमें प्रिलिम्स में रिटेन राउंड होगा, जिसमें सेलेक्ट होने वाली टीम को सेमीफाइनल और फिर फाइनल राउंड के लिए चुना जाएगा। इसमें टीम सदस्‍य एक ही संस्थान के होना जरूरी नहीं है। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्‍कार- 80 हजार रुपये, दूसरा पुरस्‍कार- 45 हजार रुपये और तीसरे पुरस्‍कार के रूप में 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

पांच फरवरी- इंडिया क्विज (स्कूल) का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक

यूपी जीआईएस-23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज के तीसरे वर्ग यानी इंडिया क्विज (स्कूल लेवल) में ऑनलाइन स्क्रीनिंग राउंड के आधार पर 200 टीमों का चयन होगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। ये क्विज प्रतियोगिता केवल पूरे देश के स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाएगी। टीम सदस्‍य एक ही स्कूल के होना जरूरी नहीं हैं। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्‍कार- 50 हजार रुपये, दूसरा पुरस्‍कार- 30 हजार रुपये और तीसरे पुरस्‍कार के रूप में 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

इन प्रतियोगिताओं में रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म को भरना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। अलग-अलग कैटेगरी के क्विज फॉर्मेट में प्रतिभाग करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे। फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सही से भरें।


इस क्यूआर कोड को स्कैन करके 'यूपी जीआईएस 23 हेडलाइनर बिजनेस क्विज' के लिए आवेदन कर सकते हैं।