Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Mar 2022 11:10 am IST


रामबाड़ा से लिनचोली तक छह किमी रास्ता साफ


रुद्रप्रयाग:  गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ की सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि के 154 मजदूरों की ओर से दो सप्ताह में रामबाड़ा से लिनचोली तक बर्फ को काटकर छह किमी रास्ता तैयार कर दिया गया है। माह के आखिर तक केदारनाथ तक आवाजाही की उम्मीद है। बता दें कि आगामी छह मई को भगवान केदारनाथ की यात्रा शुरू होनी है। शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर नौ किमी क्षेत्र में 6 से 8 फीट तक बर्फ जमा है। साथ ही यहां आठ स्थानों पर विशालकाय हिमखंड भी पसरे हुए हैं, जो निरंतर टूट रहे हैं। वहीं, डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि) के 154 मजदूर बीते एक मार्च से पैदल मार्ग बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं। अभी तक रामबाड़ा से लिनचोली तक लगभग छह किमी रास्ते पर जमा बर्फ को बीच से काटकर आवाजाही के लिए चार फीट रास्ता बना दिया गया है।