Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 7:00 am IST


नई सरकार से उम्मीद : उत्‍तराखंड में आधे से ज्‍यादा युवा मतदाता


 देहरादून। उत्तराखंड में युवा वर्ग की सरकार के गठन में अहम भूमिका होती है। आंकड़ों पर ही नजर डालें तो प्रदेश में 18 से लेकर 39 वर्ष आयु वर्ग के 41.44 लाख मतदाता हैं। यह संख्या कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत से अधिक है। जाहिर है कि इनका झुकाव जिस ओर रहता है, वह दल सत्ता के नजदीक होता है। मौजूदा चुनाव में युवा अपना फैसला वोट के रूप में दे चुका है। अब उसकी नजर भी नई सरकार पर है। युवा अपेक्षा कर रहे हैं कि जो भी नई सरकार आएगी, वह रोजगार, शिक्षा व युवाओं के सुरक्षित भविष्य की दिशा में अहम कदम उठाएगी।