नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. पूरे मामले में पुलिस ने रोडवेज बस चालक और उसके साले समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है रोडवेज बस चालक की सांठ गांठ से काफी दिनों से स्मैक की तस्करी की जा रही थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम काफी दिनों से स्मैक तस्करों की पकड़ने में डटी हुई. तस्करों के फोन नंबर सर्विलांस में लगाए गए थे, जहां पुलिस और एसओजी की टीम को कामयाबी मिली है. पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिर के आधार पर टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेल बाबा मंदिर के पास एक बाइक सवार को रोका तो एक युवक के पास से करीब 223 ग्राम स्मैक बरामद किया गया