Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 May 2022 6:45 pm IST


नपं अध्यक्ष का क्रमिक अनशन 5वें दिन भी जारी


नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत का विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। शुक्रवार को पांचवें दिन भी नपं ने शहीद चौक पहुंचकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। इस दौरान उन्होंने बेरीनाग को नगरपालिका का दर्जा देने और गोरघटिया पेयजल योजना की जांच की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी दोनों मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे अनशन जारी रहेंगे। आंदोलन को हेम पंत, पवन टम्टा, कुन्दन धानिक, दरपान राम चन्याल, सुरेन्द्र सिह भौरियाल, राजेश कुमार पंत, रत्नाकर पांडे, जीवन धानिक, गोविन्द भण्डारी, प्रकाश पंत, नवीन चन्द्र पंत, चन्द्र सिंह, जोगा राम, प्रेम राम, मदन मोहन रावत ने समर्थन दिया।