DevBhoomi Insider Desk • Mon, 13 Sep 2021 7:30 am IST
25 पेटी शराब के साथ लोडर चालक गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी में राजपुर थाना पुलिस ने मिनी लोडर पकड़कर चालक गिरफ्तार किया है। लोडर से पुलिस ने 25 पेटी शराब बरामद की। शराब लोडर में लदवाकर ले जाने वाला मुख्य आरोपी फरार है।राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि रविवार को राजपुर स्थित शराब ठेके अवैध तरीके लोडर में शराब दूसरी जगह जाने की सूचना मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांगबंग्ला इलाके से मिनी लोडर चालक को पकड़ा। जिसमें ठेके से लाई गई 25 पेटी शराब लदी थी। लोडर चालक इंतजार अली निवासी सत्तोवाली घाटी, वसंत विहार को पुलिस को ने गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की तो बताया कि एक व्यक्ति ने ज्यादा किराया देने की बात कहते हुए शराब रायपुर तक छोड़ने के लिए उसका लोडर बुक किया था। जिस वक्त पुलिस ने लोडर पकड़ा उस वक्त वह उसके आगे अपनी कार लेकर चल रहा था। पुलिस के लोडर पकड़ने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। कार नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।