Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 2:01 pm IST


जिला अस्पताल से साढ़े तीन साल में 5104 रोगी हायर सेंटर हुए रेफर


पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ की स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। इस कारण अस्पताल प्रबंधन मजबूरी में रोगियों को हायर सेंटर रेफर कर रहा है। साढ़े तीन साल में 5104 रोगियों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। लंबे समय से लोग यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी सीमांत के लोगों का दर्द किसी को नहीं दिख रहा है। सीमांत के सबसे बड़े बीडी पांडेय जिला अस्पताल में चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। आईपीएचएस मानकों के अनुसार जिला अस्पताल में 41 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से आठ पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलाॅजी, फोरेंसिक एक्सपर्ट के पद रिक्त चल रहे है। अस्पताल में नर्स के 76 पदों के सापेक्ष 63 ही कार्यरत हैं। अस्पताल में 13 नर्स के पद रिक्त चल रहे हैं। वार्डबॉय के 30 पद यहां सिर्फ आठ रिक्त चल रहे हैं और 21 कार्यरत हैं। इसमें भी चिकित्सा प्रबंधन समिति से छह वार्ड बाॅय कार्यरत हैं। अस्पताल के सर्जन के तीन पदों पर दो रेगुलर और एक यूएचएसडीपी से कार्यरत है। इसके अलावा अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट, मनोरोग विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलाॅजी, फोरेंसिक एक्सपर्ट के पद भी लंबे समय से रिक्त है। इस कारण यहां से रोगियों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सीएम का गृह जनपद होने के बाद चिकित्सकों की कमी है। उन्होंने सरकार से पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में चिकित्सकों को नियुक्ति करने की मांग की है।