भोजपुरी फिल्म स्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने अपने गीतों और संवाद के जरिये मतदाताओं में उत्साह भरा। उन्होंने गीतों के जरिये भाजपा को वोट देने की अपील की। जनसभा के बाद उन्होंने खेड़ा में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से वोट मांगा। वहीं बागवाला गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की।
विधानसभा रुद्रपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा के समर्थन मेें पहुंचे स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने पूर्वांचल के वोटरों को साधने का प्रयास किया। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे सिटी क्लब सभागार पहुंचे मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में उनके कई रिश्तेदार हैं। तराई में हुए विकास को भी मनोज तिवारी ने गिनाया। उन्होंने एयरपोर्ट, सेटेलाइट एम्स आदि का उदाहरण दिया।