रुद्रप्रयाग: डीएम मनुज गोयल ने कोरोना से बचने के लिए लोगों से सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की है। जिलाधिकारी ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने, मास्क का उपयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा है। उन्होंने आगामी विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से भी प्रचार के दौरान नियमों का पालन करने की अपेक्षा की है। कहा कि गाइडलाइन व दिशा-निर्देशों के तहत ही जिले में चुनाव गतिविधियां संचालित की जाएं। डीएम ने बताया कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।