Read in App


• Wed, 4 Oct 2023 4:35 pm IST


स्टडी वीजा बनाने के नाम पर 22 लाख की ठगी


रुद्रपुर। किच्छा निवासी युवक से कनाडा का स्टडी वीजा बनाने के नाम पर बाइस लाख रुपये हड़प लिए गए। फर्जी कागजात लगाकर उसे कनाडा भेज दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।ग्राम छिनकी किच्छा निवासी कुलदीप सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि उसने अपने भाई गुरजीत सिंह का कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने के लिए सिसइया सितारगंज निवासी जसपाल सिंह और थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी के ग्राम भोलापुर निवासी जितेंद्र सिंह की फर्म से संपर्क किया था। आरोप है कि असली फाइल छिपाकर आरोपियों ने फर्जी पेपर के सहारे भाई गुरजीत को कनाडा भेज दिया।जीआईसी और काॅलेज फीस की फर्जी स्लिप दिखाने के बावजूद कनाडा के काॅलेज में उसके भाई का प्रवेश नहीं हुआ और दोनों आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनसे बाइस लाख रुपये हड़प लिए। जब उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।