मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित किए शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. यहां सीएम धामी ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे विकल्प रहित संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए सभी पत्रकार सहायक सिद्ध होंगे.शपथ ग्रहण समारोह समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के समक्ष प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पुस्तकालय निर्माण, गेस्ट हाउस भवन समेत अन्य मांगों को रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस पर विचार करने के निर्देश दिए. उन्होंने पत्रकारों के हितों को लेकर यू हेल्थ कार्ड का लाभ दिए जाने के संबंध में कहा.