Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 9:42 am IST

खेल

टीम इंडिया का एलान, धोनी की नए रूप में वापसी


भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड के साथ-साथ तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी रखा है। भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली के हाथों में होगी। यही नहीं पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस टीम के मेंटर के तौर पर यूएई जाएंगे।