नैनीताल के रामनगर में दो घटनाओं में एक 10 साल के बच्चे और 35 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना गर्जिया के पास कोसी नदी की है। जहां नदी डूबने से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना चोरपानी के पास बड़ी नहर में हुई जहां एक युवक के डूबने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड निरीक्षक किशोर उपाध्याय ने बताया कि युवक की शिनाख्त रामनगर के हिम्मतपुर डोटियाल पान सिंह पुत्र अनिल सिंह नेगी के रूप में हुई।