चम्पावत( टनकपुर ): पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहा एक श्रद्धालु साइकिल से गिरकर चोटिल हो गया। उपजिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। सोमवार को पूरनपुर पीलीभीत निवासी देवी राम पुत्र कल्लूराम माता के दर्शन से लौट रहा था। धायल ने बताया कि बूम के पास अचानक साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे नाली में जा गिरा। जिससे उसके सिर और पांव समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आ गई। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि सिर में चोट आई है।