चम्पावत: मुक्ता मैमोरियल होली विजडम स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा देविना कन्याल का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हो गया। व्यवसायी पंकज कन्याल और शिक्षिका स्निग्धा कन्याल की पुत्री देविना ने 300 में से 233 अंक प्राप्त किए। छात्रा की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मनोज पंत सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताई।