Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 1:34 pm IST


रुड़की में बारिश का कहर , जेल में जलभराव


प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. रुड़की उप कारागार भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां भी जलभराव हो गया है. रुड़की उप कारागार में जलभराव होने से जेल की बैरक में पूरी तरह पानी भर गया. जेल में जलभराव की समस्या के कारण 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है.बता दें रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और अन्य कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसी के साथ रुड़की-देहरादून हाईवे पर रुड़की उप कारागार में भी जलभराव हो गया. रुड़की उप कारागार में बने महिला बैरक में पानी भर गया. जिसके चलते रुड़की उप कारागार से 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया गया है कि जेल की एक पुरुष बैरक में भी पानी भर गया. इस बैरक के बंदियों को जेल में बनी दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव होने के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.