हल्द्वानी : हल्द्वानी में एक फौजी और उसके तीन मित्रों ने शराब पीकर शनिवार रात शहर और फिर ज्योलिकोट में जमकर हंगामा किया। अपनी नई थार गाड़ी कालाढूंगी चौराहे पर खड़ी करके पहले ऑटो चालक और बाइक सवार एक युवक को पीटा। सिपाही उन्हें पकड़ने दौड़े तो उन्हीं पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने फौजी और उसके दो साथियों को किसी तरह पकड़ लिया। शनिवार रात करीब 11:45 बजे फौजी और उसके दोस्तों ने कालाढूंगी चौराहे के पास पहुंचकर पहले तो अर्द्धनग्न होकर डांस किया। फिर उन्होंने ऑटो रिक्शा चालक को पीटा। इस बीच वहां ट्रैफिक जाम हो गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार एक युवक के थप्पड़ मारा तो वह गिर भी गया।
उधर यह पूरी घटना पुलिस के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठे सिपाहियों ने स्क्रीन पर देखी तो चार पुलिसकर्मी वहां भेजे। सिपाहियों को देखकर हंगामा कर रहे लोग गाड़ी लेकर भागने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। इसके बाद वायरलेस मेसेज हुआ तो काफी देर तक गाड़ी को ट्रेस करने के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेकर निगाह दौड़ाई गई, मगर उनका कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद थार गाड़ी ज्योलीकोट पहुंच गई। वहां भी रेस्टोरेंट संचालक से फौजी और उसके दोस्तों ने मारपीट की। इस झगड़े में थार के शीशे भी टूटे और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मारपीट करने वाला फौजी और उसका एक दोस्त गाड़ी छोड़कर भाग गए। दो साथी गाड़ी वापस हल्द्वानी लाते समय काठगोदाम चौकी पर पकड़ लिए गए। वहीं फौजी को तल्लीताल पुलिस ने रविवार को ज्योलीकोट में पकड़ लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि गाड़ी को सीज कर दिया गया है। गाड़ी सवार एक अन्य की तलाश की जा रही है।