Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Jun 2022 11:56 am IST


दो पक्षों में विवाद, युवक का सिर फूटा


मल्लीताल में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो एक पक्ष के तीन युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।मल्लीताल गोलघर क्षेत्र में युवकों के दो गुट किसी बात को ले‌कर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष के तीन युवकों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान एक यु‌वक का सिर फूट गया। लोगों के हल्ला करने पर युवक मौके से फरार हो गए। घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई। घायल युवक शिकायती पत्र लेकर कोतवाली पहुंचा। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के चार युवकों ब्रेसाइड निवासी राकेश, स्टाफ हाउस निवासी मनीष कुमार, ओक कॉटेज निवासी दीपक रावत व शेरवुड क्षेत्र निवासी तरुण कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की है।