मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों राज्यों की परिसंपत्ति के लंबित मुद्दों को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई, जिसमें कई मुद्दों पर दोनों राज्यों की सहमति बनी है. लेकिन कई मुद्दे ऐसे हैं, जिनका हल नहीं निकला है। मुख्यमंत्री बनने का बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार उत्तर प्रदेश गए हैं। उत्तर प्रदेश के साथ लंबित कई मसलों पर हल निकलना बाकी है। इस वक़्त केंद्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। लिहाजा मुख्यमंत्री धामी को इससे क्या फायदा होगा, ये तो दौरे के अंत तक पता चलेगा।