Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 2:40 pm IST


डामरीकरण की जांच की मांग को अधिकारी नामित


नई टिहरी शहर की समस्याओं के समाधान को लेकर नागरिक मंच व जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नागरिक मंच ने वर्ष 2015-16 में दो करोड़ की लागत से बने बस अड्डे के डामरीकरण में गुणवत्ता की अनदेखी की बात कहते हुए जांच की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि बौराड़ी को जांच अधिकारी नामित किया। बैठक में मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल ने जिलाधिकारी को शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कई कालोनियों में सीवर लाइन की मरम्मत नहीं हुई है। जिन ब्लाकों की सीवर लाइन मुख्य लाइन से नहीं जुड़ी है, उन्हें मुख्य लाइन से जोड़ा जाए। साथ ही ढुंगीधार के समीप प्राकृतिक जलस्रोत पर हो रहे सीवर रिसाव को रोका जाए।